प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुलेपन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी तरल वस्तु की तह चढ़ाना । लेपन । उ॰—अनुलेपन सा मधुर स्पर्श था ।—कामायनी,पृ॰ २१५ ।

२. सुगंधित द्रव्यों या औषधों का मर्दन । उबटन करना । बटना लगाना ।

३. लीपना । पोतना ।