अनुराधा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनुराधा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] २७ नक्षत्रों में १७ वाँ नक्षत्र । उ॰— भादौ सुकला छटठ को, जो अनुराधा होय । ताता संवत यों जुड़े, भूखा रहै न कोय (शब्द॰) । विशेष—यह सात तारों के मिलने से सर्पाकर दिखाई देता है । यह नक्षत्र बड़ा शुम और मंगलिक माना जाता है ।