अनुनासिक ^१ वि॰ [सं॰] जो (अक्षर) मुँह और नाक से बोला जाय ।
अनुनासिक ^२ संज्ञा पुं॰ १. मुख और नासिका के योग से उच्चरित वर्ण जैसे,—ङ, ञ, अ, ण, न, म और अनुस्वार । २. नाक से बोली जानेवाली ध्वनि ।