शब्द

यह मुख्यतः शब्दों के पहले लगाया जाता है।

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनु ^१ उप॰ [सं॰] जिस शब्द के पहले यह उपसर्ग लगता है उसमें इन अर्थो का संयोग करता है—

१. पीछे । जैसे, अनुगामी, अनुसरण ।

२. सदृश । जैसे, अनुकाल, अनुकुल, अनुरुप, अनुगुण ।

३. साथ । जैसे, अनुकंपा, अनुग्रह, अनुपान ।

४. प्रत्येक । जैसे, अनुक्षण, अनुदिन, ।

४. बारंबार । जैसे, अनुगणन अनुशीलन । गणरत्न सहोदधि में इसके निम्मांकित अर्थ निर्दिष्ट किए गए है—वेदाध्ययन, अनुष्ठान, सामीप्य, पश्चादभाव, अनुबंधन, साम्य, अभिमुख, हीन, विसर्ग और लक्षण ।

अनु ^२ संज्ञा पुं॰

१. राजा ययाति का एक पुत्र ।

२. प्राचीन भारत की एक जाति [को॰] ।

अनु ^३पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ अणु] दे॰ 'अणु' । उ॰—मिल्यों चंद्र कनि चांविकनि अनु अनु ह्वै मनु जाइ ।—भिखारी ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ १४१ ।

अनु ^४पु अव्य॰ [हिं॰] हाँ । ठीक है । उ॰—प्रनु तुम कही नीक यह सोभा । पै कुल सोई जेहि भँवर जेहि लोमा ।—जायसी (शब्द॰) ।

अनु क्रमरणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'अनुक्रमणिका' [को॰] ।