प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनिवार्य वि॰ [सं॰]

१. जो निवारण के योग्य न हो । जो हटे नहीं । अटल ।

२. अवश्यभावी । जो होकर रहे । जो अवश्य हो ।

३. जिसके बिना काम न चले । परम आवश्यक । जैसे— उन्नति के लिये शिक्षा का होना अनिवार्य है (शब्द॰) ।