अनहोनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनहोनी ^१ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ अन+ होन,] न होनेवाली । अलौकिक । असंभव । अनहोती । अचेंभे की ।
अनहोनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ असंभव बात । अलौकिक घटना । उ॰— अनहोनी कहुँ भई कन्हैया देखी सुनी न बात । या तौ आहि खिलौना सब कौ खान कहत तिहि तात ।—सुर॰, १० ।१८९ ।