अनभिज्ञ
अनभिज्ञ शब्द का प्रयोग "न जानने वाले" या "अनजान होने" के अर्थ में होता है।
उदाहरण
- मध्यकाल में लोग इस बात से अनभिज्ञ थे कि पृथ्वी दर असल गोलाकार है, चपटी नहीं है।
- मुख्य मंत्री अपने राज्य के सभी घोटालों से जानकर भी अनभिज्ञ बने हुए है।
मूल
अन्+ अभि +ज्ञ = अनभिज्ञ
अन् व अभि सामान्य संस्कृत उपसर्ग है। अन् का प्रयोग विपरीत अर्थ इंगित करता है तथा अभि से विशिष्ट ज्ञान का तात्पर्य है।
अन्य अर्थ
अनजान, अनवगत
संबंधित शब्द
हिंदी में
अभिज्ञान, अभिज्ञात
अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द
यह शब्द मराठी में भी पाया जाता है। अनभिज्ञता का अर्थ 'किसी विषयवस्तू के बारे में ज्ञान न होना' है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनभिज्ञ वि॰ [सं॰] [विं॰ स्त्री॰ अनभिज्ञा, संज्ञा अनभइजता] अज्ञ । जनजान । अनाड़ी । मुर्ख । उ॰—(क) मै तब कितनी अनभिज्ञा थी प्रतिबिंचित शशि को पाकर । वीणा, पृ॰ ३६ ।
२. अपरिचित । नावाकिफ । उ॰—(ख) निपट अनभिज्ञा अभी तुम हो बहिन, प्रेमिका का गर्व रखती हो वृथा ।—ग्रंथि, पृ॰ ७८ ।