अनंद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अनन्द] १४. वर्णो का एक वृत जिसका क्रम इस प्रकार है—जगण, रगण, जगण, रगण, लघु, गुरु ।
अनंद ^२पु संज्ञा पुं॰ [हि॰] दे॰ 'आनंद' । उ॰—मुनि पुर भयउ अनंद बधाव बजावहि ।—तुलसी ग्रं॰ पृ॰ ५६ ।