प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधोमुख ^१ वि॰ [सं॰ ] नीचे मुख किए हुए । मुँह लटकाए हुए ।

२. औंधा । उलटा ।

अधोमुख ^२ क्रि॰ वि॰ औंधा । उलटा । मुँह के बल । जैसे— वह अधोमुख गिरा (शब्द॰) । उ॰—गरभ बास दस मास अधोमुख, तहँ न भयो विस्त्राम । सूर॰, १ । ४७ ।