अधूरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अधूरा वि॰ पुं॰ [सं॰ अर्ध, हिं॰ अध + पूरा या उरा (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ अधूरी] अपूर्ण । जो पूरा न हो । अधा । असमाप्त अधकचरा । मुहा॰ —अधूरा जाना = असमय गर्भपात होना । कच्चा बच्चा होना । जैसे— उस स्त्री को अधूरा गया (शब्द॰) ।