अध
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अध ^१ पु अव्य॰ [हिं॰] दे॰ 'अध:' । उ॰—अध अर्द्ध बानर बिदिस दिसि बानर है ।— तुलसी ग्रं॰, प॰ १७४ ।
अध ^२ वि॰ [सं॰ अर्ध; प्रा॰ अद्ध, अध] 'आधा' शब्द का संकुचित रुप । आधा । उ॰—हौं जानत जो नाह तुम बोलत अध अखरान । — पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ १६९ । विशेष-प्राय: यौगिक शब्द बनाने में इस शब्द का प्रयोग होता है । जैसे—अधकचरा, अधजल, अधबावरा, अधमरा ।