अदब
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अदब संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. शिष्टाचार । कायदा । बड़ों का आदर, संमान । उ॰—दौलते दीवार जाए पर अदब जाने न पाए । —शेर॰, पृ॰ ३०९ । मु.—अदब की जगह—वह व्यक्ति, स्थान या वस्तु जिसका लिहाज करना जरूरी होता है । क्रि॰ प्र॰करना ।
अदब लिहाज संज्ञा पुं॰ [अ॰] आदर संमान [को॰] ।