प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अत्युक्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बढ़ा चढ़ाकर वर्णन करने की शैली । मुबालिगा । बढ़ावा ।

२. एक अलंकार जिसमें शूरता, उदारता । आदि गुणों का अद्भुत और अतथ्य वर्णन होता है । जैसे—जाचक तेरे दान तें भए कल्पतरु भुप (शब्द॰) ।