प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिवादी वि॰ [सं॰ अतिवादिन्]

१. सत्यवक्ता । खरी बात कहनेवाला ।

२. कटुवादी ।

३. बढ़ बढ़कर बातद करनेवाला । डींग मारनेवाला ।

४. पर पक्ष का खंडन कर अपने मत को स्थापित करनेवाला (को॰) ।