अतिरिक्त
संज्ञा
उदाहरण
- आपके अतिरिक्त कोई भी इस कार्य को नहीं कर सकेगा।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अतिरिक्त ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰] सिवाय । अलावा । जैसे—इसे हमारे अतिरिक्त कोई नहीं जानता (शब्द॰) ।
अतिरिक्त ^२ वि॰
१. अधिक । ज्यादा । बढ़ती । शेष । बचा हुआ । जैसे खाने पहनेन से अतिरिक्त धन को अच्छे काम में लगाओ (शब्द॰) ।
२. न्यारा । अलग । जुदा । मित्र । जैसे॰—जो सब में पूर्णपुरुष और जीव से अतिरिक्त है वही जगत् का बनानेवाला है (शब्द॰) ।