प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिथिग्व संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आतिथेय ।

२. राजा दिवोदास की उपाधि । उ॰—राजा दिवोदास अतिथियों का ऐसा स्वागत करता था कि उसे अतिथिग्व की उपाधि दी गई थी ।— हिंदु॰ सभ्यता, पु॰ ५९ ।