प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिकाल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विलंब । देर ।

२. कुसमय ।

३. काल का अतिक्रमण करनेवाला महाकाल । काल के भी काल । शिव । उ॰—काल अतिकाल, कलिकाल, व्यालादखग, त्रिपुर- मर्दन भीम कर्म भारी ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ४६० ।