प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अड़ियल वि॰ [हि॰ अड़ना+ इयल (प्रत्य॰)]

१. रुकनेवाला । अड़ अड़कर चलनेवाला । चलते चलते रुक जानेवाला । उ॰— मधुबन अड़ियल टट्टु की तरह रुक गया ।—तितली, पृ॰ २२९ ।

२. सुस्त । काम में देर लगनेवाला । मट्टर ।

३. जिद्दी । हठी ।