अड़ाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अड़ाना ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ अड़ान] खड़ी या तिरछी लकड़ी जो गिरती हुई छत, दीवार या पेड़ आदि को गिरने से बचाने के लिये लगाई जाती है ।डाट ।चाँड़ ।थूनी । ठेवा टेका ।
अड़ाना ^२ संज्ञा पुं॰ एक राग जो कान्हड़ा का भेद है ।
अड़ाना ^३ क्रि॰ स॰ [हि॰ अड़ाना]
१. टिकना । ठहरना । फँसाना । उलझाना ।
२. टेकना । ड़ाट लगाना ।
३. कोई वस्तु बीच में देककर गति रोकना । जैसे॰—पहिए में रोड़ा अड़ा दे । —(शब्द॰) ।
४. ठुँसना । भरना । जैसे, —इस बिल में रोड़ा अड़ा दे- (शब्द॰) ।
५. गिरना । ढरकाना ।