प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अड़ंगा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ अड़ + अंग = (अंगवाला) रुकावट डालने वाला] टाँग अड़ाना । अटकाव । रुकावट । अड़चन । हस्तक्षेप । उ॰—क्रुद्ध ह्वै मलेच्छनि की सुद्धि के विरुद्ध बने जाल जे कुबुद्धि तनैं उद्धत अड़ंगा कौ । —रत्नाकर, भा॰ २, पृ॰ १९५ ।