अज्ञानता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] निर्बोंधता । जड़ता । मूर्खता । अविद्या । नासमझी । नादानी । उ॰—'इन सब बातों में बहुत सी स्वर्थपरता और बहुत सी अज्ञानता मिली हुई है' । — श्रीनिवास॰ ग्रं॰, पृ॰ २०० ।