प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजातशत्रु ^१ वि॰ [सं॰] जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ हो । बिना बैरी का । शत्रुविहीन ।

अजातशत्रु ^२ संज्ञा पुं॰

१. राजा युधिष्ठिर ।

२. शिव ।

३. बृहदारण्यक उपनिषद् में वर्णित काशी का एक क्षत्रिय राजा जो बड़ा ज्ञानी था और जिसने गार्ग्य बालाकि ऋषि को बहुत से उपदेष दिए थे ।

४. राजगृह (मगध) के राज बिंबिसार का पुत्र जो गौतमबुद्ध का समकालीन था ।