अजगरी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अजगरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अजगरीय] अजगर की सो निरुद्यम वृत्ति । बिना परिश्रम की जीविका । उ॰—उत्तम भीख जो अजगरी, सुनि लीजो निज बैन । कहै कबीर ताके गहे महा परम सुख चैन ।—कबीर (शब्द॰) ।
अजगरी ^२ वि॰
१. अजगर की सी ।
२. बिना परिश्रम की ।
अजगरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक पौधे का नाम [को॰] ।