अचेतन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अचेतन ^१ वि॰ [सं॰]
१. चेतनारहित । जिसमें चेतना का अभाव हो । जिसमें सुख दुःख आदि किसी प्रकार के अनुभव की शक्ति न हो । जड़ । 'चेतन' का उलटा । उ॰—सब में एक अचेतन गति थी जिससे पिछड़ा रहे समीर ।—कामायनी, पृ॰ ११ ।
२. अज्ञान (को॰) ।
३. जीवरहित । निर्जीव (को॰) ।
४. संज्ञाशून्य । मूर्च्छित । जैसे—'वह अचेतन अवस्था में पाया गया ।' (शब्द॰) ।
अचेतन ^२ संज्ञा पुं॰ अचैतन्य पदार्थ । जड़ द्रव्य ।