अङ्गारक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंगारक संज्ञा पुं॰ [सं॰ अंगारक]
१. दहकता हुआ कोयला । आग का जल ता हुआ टुकड़ा ।
२. चिनगारी (को॰) ।
३. मंगल ग्रह ।
४. भृंगराज । भँगरैया । भँगरा ।
५. कटसरैया का पेड़ कुरंटक । पियाबासा ।
६. एक प्रकार का तैल दो सभी ज्वरों का नाश करनेवाला होता है [को॰] ।