अघमर्षण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अघमर्षण ^१ वि॰ [सं॰] पापनाशक ।
अघमर्षण ^२ संज्ञा पुं॰
१. ऋग्वेद का एक सूक्त जिसका उच्चारण संध्यावंदन के समय द्विज पाप की निवृत्ति के लिये करते है ।
२. मंत्र द्वारा हाथ में जल लेकर नासिका से छुलाकर विसर्जन करने की पापनाशिनी क्रिया ।