प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निशिखा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अग्नि की ज्वाला । आग की लपट । उ॰— अग्निशिखा बुझ गई जागने पर जैसे सुख सपने । — कामायनी, पृ॰ १३६ ।

२. कलियारी या करियारी नामक पौधा जिसकी जड़ में विष होता है ।