प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निबाण संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का अस्त्र । वह बाण जिसमें से अग्नि की ज्वाला प्रकट हो । वह तीर जिससे आग की लपट निकले । भस्म करनेवाला बाण । विशेष—ऐसा कहा कहा जाता है यह बाण मंत्र द्वारा चलाया जाता था और इससे अग्नि की वर्षा होने लगती थी ।