प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निजिह्वा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. आग की लपट ।

२. अग्नि देवता की सात जिह्वाएँ । विशेष—मुँडकोपनिषद् में इनको नाम ये दिए है—काली, कराली, मनोजवा, लोहिता, धमवर्णा, स्फलिंगिनीं और विश्वरूपी । बृहत्सांहिता में अंतिम दो नामों के स्थान में उग्रा और प्रदीप्ता

३. कलियारी विषय़ । लांगली । नाम दिए है ।