अगवाई
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अगवाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अग्र = आगे + हिं॰ अवाई] अगवानी । अभ्य- र्थना । आगे से जाकर लेना । उ॰—अगवाई के हेतु कुँवर के सब नर नारी ।—बुद्ध च॰, पृ॰ १८० ।
अगवाई ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अग्रगामी] आगे चलनेवाला व्यक्ति । अगुवा । अग्रसर ।