प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अखिल वि॰ [सं॰]

१. संपूर्ण । समग्र । बिलकुल । पूरा । सब । उ॰—अखिल विश्व यह मोर उपाया ।—मानस, ७ ।८७ ।

२. सर्वांगपूर्ण । अखंड । उ॰— तुमही ब्रह्म अखिल अबिनासी भक्तन सदा सहाय ।—सूर (शब्द॰) ।

३. जो अकृष्ट या बिना जोता हुआ न हो । खेती के योग्य (को॰) । यौ॰— अखिल विग्रह = समग्र विश्व जिसका शरीर हो, ईश्वर ।