अक्षेत्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अक्षेत्र ^१ वि॰ [सं॰]
१. क्षेत्रशून्य । बिना क्षेत्र का ।
२. परती । अकृष्ट [को॰] ।
अक्षेत्र ^२ संज्ञा पुं॰
१. निकृष्ट या बुरी भूमि ।
२. ज्योमिति की विकृत आकृति । मंद बुद्धि का छात्र । उपदेश के अयोग्य शिष्य [को॰] ।