प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्त वि॰ [सं॰]

१. व्याप्त । संकुल । २ लिप्त । लिया हुआ ।

३. भरा हुआ । परिपूर्ण ।

४. संयुक्त । युक्त । सहित ।

५. सफल ।

६. रँगा हुआ ।

७. गत (को॰)

८. अंजनयुक्त (को॰) ।

९. स्पष्ट किया हुआ (को॰) ।

१०. चलने के लिये प्रेरित किया हुआ । चलाया हुआ (को॰) । विशेष—यह शब्द प्रत्यय की भाँति शब्दों के पीछे जोड़ा जाता है; जैसे, विषाक्त, रक्ताक्त ।