प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्खड़ वि॰ [सं॰ अक्षर = न टलेनवाला । डटा रहनेवाला; प्रा॰ अक्खड़]

१. न मुड़नेवाला । अड़नेवाला । किसी का कहना न माननेवाला । उग्र । उद्धत । उच्छृंखल ।

२. बिगड़ैल । झग- डालू ।

३. निःशंक । निर्भय । बेडर । उ॰—'कंही बनारसी गुंड़े और अक्खड़ों की बोली ठोलियाँ उड़तीं' ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ११४ ।

४. असभ्य । अशिष्ट । दुःशील ।

५. उजड्ड । अनगढ़ । जड़ मूर्ख ।

६. जिसे कुछ कहने या करने में संकोच न हो । स्पष्टवक्ता । खरा ।