प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकल्प वि॰ [सं॰]

१. जो नियम और प्रतिबंध का विषय न हो । अनियंत्रित । निर्बंध ।

२. दु्र्बल । कमजोर ।

३. जिसकी तुलना न की जा सके । अतुलनीय ।

४. अयोग्य । अक्षम [को॰] ।