हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकणं ^१ वि॰ [सं॰]

१. कान से रहित । कर्णहीन । उ॰—जो अकर्ण अहि को भी सहसा कर दे मंत्रमुग्ध मतफन ।—प्रबंध॰ । २ छोटे कानोंवाला । लघकर्ण (को॰) ।

३. सुनने की शक्ति से रहित । बधिर । बहिरा (को॰) ।

४. पतवार विहीन । बिना पतवार का ।