हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अकाण्डक या हिं॰ अकड़] चौपायों का एक छूतवाला रोग । विशेष—जब चौपाए तराई की धरती में बहुत दिनों तक चरकर सहसा किसी जोरदार धरती की घास पा जाते हैं तब यह बीमारी उन्हें हो जाती है ।

अकड़ा ^२ वि॰ [हिं॰ अकड़] अकड़ से भरा । ऐंठ भरा । उ॰— हिंसा गर्वोन्नत हारों में ये अकड़े अणु टहल रहे ।—कामायनी, पृ॰ २६६ ।