हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकचकाना क्रि॰ अ॰ [सं॰ (अक॰ अकस्मात)+चक् = चकितहोना] विस्मित होना । हक्काबक्का होना । उ॰—(क) युवक के कहने पर बालक भी अकचकाता हुआ बैठ गया ।— छाया, पृ॰ १०७ । (ख) वह अक्चकराकर अंबपाली की ओर ताकता रह गया ।—वै॰ न॰, पृ॰ २५५ ।