अंबुद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंबुद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अम्बुद]
१. जल देनेवाला ।— बादल मेघ । उ॰— विधि महेस मुनि सुर मिहात सब देखत अंबुत आट दिये ।— तुलसी ग्रं॰, भा॰,
२. पृ॰ २७२ ।
२. मोथा । नागार- मोथा ।
अंबुद ^२ वि॰ जल देनेवाला । जो जल दो ।