अंत्यज
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनअंत्यज संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्त्यज] [वि॰ स्त्री॰ अंत्यजा] वह व्यक्ति जो अंतिम वर्ण में उत्पन्न हुआ हो । वह मानव जो प्राचीन युग हिन्दू वार्ना में नहीं आता था और उसका हिन्दू धर्म से कुछ लेना देना नहीं था, जैसे—धोबी, चमार, तट बसड डोम मेद भिल्ल इत्यादि मगर इसमें चमार के साथ द्विज शादी और रोटी बेटी का नाता रखा करते थे ।