अंतिम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनअंतिम वि॰ [सं॰ अन्तिम]
१. जो अंत में हो । अंत का । आखिरी । सबसे पिछला । सबके पीछे का ।
२. चरम । सबसे बढ़ के । हद दरजे का ।
अंतिम यात्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अन्तिम यात्रा] महायात्रा । महाप्रस्थान । आखिरी सफर । अंतकाल । मृत्यु । मरण । मौत । मृत्यु के पीछे उस स्थान तक जीवात्मा की यात्रा जहाँ अपने कर्मानुसार उसे रहकर कर्मों का फल बोगना पड़ता है ।