अंतरगत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंतरगत ^१ पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तर्गत] मन । हृदय । अंतःकरण । उ॰—(क) ज्यौँ गूगैँ मीठे फल रस को अंतरगत ही भावै ।—सूर॰, १ । २ । (ख) जानराय जानत सबै अंतरगत की बात ।—घनानंद, पृ॰ ५६ ।
अंतरगत ^२ वि॰ अंतर्गत । भीतर आया हुआ । उ॰—जैसे जननि जठर अंतरगत सुत अपराध करै ।—सूर॰, १ । ११७ ।