संज्ञा पुल्लिंग

  1. हाथ की एक उँगली जो चार अन्य उँगलियों के समुच्च्य से अलग होती है।
  2. अंगूठा
  3. अंगुष्ठ

प्रयोग

  • अंगुष्ट दक्ष उपजे से ब्रह्मा। - हम्मीर रा०, पृ० ५ ।

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

वर्णक्रम सहचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुष्ट पु संज्ञा पुं॰ दे॰ 'अंगुष्ठ' । उ॰—अंगुष्ट दक्ष उपजे से ब्रह्मा ।— टहम्मीर रा॰, पृ॰ ५ ।