विशेषण

  1. स्वीकार किया हुआ
  2. ग्रहण किया हुआ
  3. अपनाया हुआ
  4. लिया हुआ
  5. स्वीकृत
  6. मंजूर

प्रयोग

  • जौ न अंगीकृत करै वै होई हौ रिन दास॥ - सूरदास (सूरसागर, १० ३४३१)

संबंधित शब्द

  1. अंगीकार - संज्ञा
  2. अंगीकरण
  3. अंगीकृति

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगीकृत वि॰ [सं॰ अङ्गीकृत] स्वीकार किया हुआ । ग्रहण किया हुआ । अपनाया हुआ । लिया हुई । स्वीकृत । मंजुर । उ॰—जौ न अंगीकृत करै वै होई हौ रिन दास ।—सुर॰, १० ।३४३१ ।