अंगीकति
संज्ञा स्त्रीलिंग
- अंगीकृति
- अंगीकृत (संस्कृत)
- अंगीकत (प्राकृत)
प्रयोग
जो चाचा जी में श्रीनाथ जी गुसाईँ जी की अंगीकति को संबंध दृढ़ है ।—दो सौ बावन०, भा०१, पृ० ६५ ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंगीकति पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अंगीकृत, प्रा॰ अंगीकत, हिं॰ अंगीकति] दे॰ 'अंगीकृति' । उ॰—जो चाचा जी में श्रीनाथ जी गुसाईँ जी की अंगीकति को संबंध दृढ़ है ।—दो सौ बावन॰, भा॰१, पृ॰ ६५ ।