अंगाविद्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अङ्गविद्या] १. शरीर के लक्षणों और रेखाओं को देखकर जीवन की घटनाओं को बताने की विद्या । शरीर की रेखाओं से मनुष्य के शुभाशुभ फल कहने को कला । सामुद्रिक विद्या । २. छह वेदांग ।