प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगविभ्रम संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गविभ्रम]

१. रोग जिसमें रोगी अंगों को और का और समझना है । अंगभ्राति ।

२. श्रृंगार रस में नायिका की विभ्रम नामक चेष्टा ।