अंकुशदंता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंकुशदंता संज्ञा पुं॰ [ सं॰ अङ्कुशदन्त] एक प्रकार का हाथी जिसका एक दाँत सीधा ऐर दूसरा पृथिवी की ओर झुका रहता है । यह अन्य हाथियों से बलवान् और क्रोधी होता है तथा झुंड़ में नहीं रहता । इसे गुंड़ा भी कहते हैं ।