हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंकुरित वि॰ [सं॰ अङ्कुरित]

१. जिसमें अंकुर हो गया हो । अँखुआ आया हुआ । उगा हुआ । जमा हुआ । उ॰— सृष्टि बीज अंकुरित प्रफुल्लित सफल हो रहा हरा भरा । — कामाय़नी, पृ॰ १८२ ।

२. उत्पन्न । निकला हुआ । उ॰य— अंकुरित तरू पात उकठि रहे जो गात, बनबेली प्रफुलित कलिनी कहर के ।— सूर॰, १० ।३० । क्रि॰ प्र॰—करना ।