हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंकपट्टी संज्ञा स्त्री॰ [ सं॰ अङ्क + हिं॰ पट्टी] काठ की लंबोतरी चिक्नी पटिया जिसपर बालक आरंभ में अभर लिखना सीखते हैं । पाटी । उ॰— यहीं पर भगवान् कष्ण अंकपट्टी पर लिखना सीखे थे ।— प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १३४ ।